बालपुर गोंडा। बालपुर जाट के ग्राम प्रधान के घर में घुसकर अवैध असलहे समेत आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने जमकर उत्पात मचाया। शोर शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें घेर कर कमरे में बन्द कर दिया। मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस उनको मुक्त कराकर अपने साथ ले गई। प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने 8 लोगों के विरुद्ध घर पर चढ़कर हमला करने का मुकदमा दर्ज किया है।
मामला थाना कोतवाली देहात के ग्रामपंचायत लक्ष्मनपुर जाट के गांव केशवजोत का है। बीती रात ग्राम पंचायत बालपुर जाट के प्रधान राज कुमार रज्जू यादव के घर में घुसकर अवैध असलहे समेत पहुंचे हमलावरों ने मारपीट किया। शोर शराबा सुनकर इकठ्ठा हुए आसपास के ग्रामीणों ने घेरकर हमलावरों को घर में बन्द कर दिया। सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस उन्हें मुक्त कराकर अपने साथ ले गई। बालपुर जाट के ग्राम प्रधान राज कुमार यादव ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दिया।
आदर्श कोहली व आदेश कोहली पुत्रगण अशोक कोहली, ऋषिकेश कोहली पुत्र रामफल कोहली, शिवा समेत 8 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त की गई वैगन आर कार व अवैध असलहे को उनके पास से बरामद कर लिया है। घटना का मुख्य कारण मौजूदा प्रधान के घर की बहन बेटियों पर सोशल मीडिया पर की गई अश्लील टिप्पणी को बताया गया है। इसका उनके द्वारा विरोध करने पर हमलावरों ने प्रधान के घर पर धावा बोलकर हमला कर दिया।