Home Firing असलहे से लैस बाइक सवारों ने तबड़तोड़ गोली मारकर युवक को किया...

असलहे से लैस बाइक सवारों ने तबड़तोड़ गोली मारकर युवक को किया मरणासन्न लखनऊ रेफर

231
0

श्रावस्ती। अपराधियों ने बाइक सवार को जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायर करके लहूलुहान कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। वहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना जनपद श्रावस्ती के कोतवाली भिनगा क्षेत्र की है।

थाना सिरसिया अंतर्गत ग्राम चौबेपुरवा निवासी जुबेर खां एक युवक के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। वह कोतवाली भिनगा अंतर्गत रायपुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे की असलहे से लैस बाइक सवार पहुंचे और जुबेर के ऊपर ताबड़तोड़ फायर करने लगे जिससे वह लहू लुहान होकर गिर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल श्रावस्ती पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल बहराइच के लिए रेफर कर दिया।

बहराइच के चिकित्सकों ने दवा इलाज के बाद हालत गंभीर देखकर उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने बताया की बाइक सवार अपराधियों ने जुबेर खां नाम के व्यक्ति को गोली मार दिया है। पुलिस घायल को जिला अस्पताल श्रावस्ती पहुंचाया जहां से उसे बहराइच रेफर किया गया। जिला अस्पताल बहराइच के चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here