Home Illegal mining अवैध खनन मामले में कई लोगों पर लटकी कार्रवाई की तलवार एसडीएम...

अवैध खनन मामले में कई लोगों पर लटकी कार्रवाई की तलवार एसडीएम ने भेजी रिपोर्ट हड़कंप

80
0

 

गोण्डा। तहसील क्षेत्र में तेजी से हो रहे अवैध खनन के मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के लिए अपनी रिपोर्ट जिले को भेज दी है,जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

अपर जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट में उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार की आख्या का जिक्र करते हुए लिखा है कि ग्राम नरायनपुर मांझा परगना ग्वारिच तहसील कर्नलगंज जनपद गोण्डा में रामस्वारथ पुत्र सहजराम गाटा संख्या 1222 व 1589मि० के खातेदार है। परन्तु इनके द्वारा गाटा संख्या 1222 4047 वर्ग घन मी० एवं उक्त के साथ-साथ गाटा संख्या-1589 मि० में 2330 वर्ग घन मी० अपने हिस्से से व बंजर खाते की भूमि गाटा संख्या 1589मि0 में से 4195 वर्ग घनमी० व गाटा संख्या 1672मि0/0.809 हे० बंजर खाते की भूमि है जिसमें 9000 वर्ग घनमी० अवैध मिट्टी खनन किया गया है।

खातेदार रामकेवल पुत्र अछैबर निवासी ग्राम उपरोक्त के नाम गाटा संख्या 1223 संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज खतौनी है। जिसमें से खातेदार उपरोक्त के द्वारा 1164 वर्ग घन मी० अवैध मिट्टी खनन किया गया है। खातेदार ब्रह्मा प्रसाद पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम उपरोक्त के नाम गाटा संख्या 1226 संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज खतौनी है जिसमें खातेदार उपरोक्त के द्वारा कुल 144 वर्ग घन मी० अवैध मिट्टी खनन किया गया है।खातेदार त्रिवेनी प्रसाद पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम उपरोक्त के नाम गाटा संख्या 1265 संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज खतौनी है। जिसमें खातेदार उपरोक्त के द्वारा कुल 209 वर्गघन मी० अवैध मिट्टी खनन किया गया है। खातेदार ननके पुत्र देवदत्त निवासी ग्राम उपरोक्त के नाम गाटा संख्या 1294 संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज खतौनी है। जिसमें खातेदार उपरोक्त के द्वारा कुल 1966.50 वर्गधन मी० अवैध मिट्टी खनन किया गया है।

खातेदार देवता पुत्र रामसरन निवासी ग्राम उपरोक्त के नाम गाटा संख्या 1302 संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज खतौनी है। जिसमें खातेदार उपरोक्त के द्वारा कुल 650 वर्गघन मी० अवैध मिट्टी खनन किया गया है। उपरोक्त सभी गाटों में अवैध मिट्टी खनन का नजरी नक्शा जिसमें लम्बाई व चौड़ाई व गहराई दर्शाया गया है। जिसमें खातेदार द्वारा अपने हिस्से की भूमि से बिना अनुमति के खनन किया गया है। इतना ही नहीं एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में आधुनिक यंत्रों द्वारा अवैध खनन किए जाने का जिक्र करते हुए कार्रवाई की संस्तुति की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here