गोण्डा। 2 मई 2025 जनपद गोण्डा में अवैध खनन और उसके परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती का असर लगातार सामने आ रहा है। गुरुवार देर रात प्रशासन ने तीन अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाइयां करते हुए अवैध खनन और बालू-मिट्टी के अवैध परिवहन में लिप्त कुल 8 वाहनों को पकड़कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है। जिला प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि अवैध खनन के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।
कार्रवाई 1: नवाबगंज क्षेत्र में चार ट्रकों का चालान
थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कटरा के पास अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए चार ट्रकों को पकड़ा गया। इन वाहनों के पास वैध अभिवहन पास नहीं था। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इन चारों ट्रकों का ऑनलाइन चालान किया, जिसमें से तीन ट्रकों ने मौके पर ही चालान राशि जमा कर दी।
कार्रवाई 2: मनकापुर में एक ट्रक जब्त
एक अन्य ट्रक को बालू के अवैध परिवहन के चलते जब्त कर लिया गया। यह कार्रवाई थाना मनकापुर क्षेत्र में की गई, जहां ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
कार्रवाई 3: मोतीगंज में मिट्टी खनन पर शिकंजा
थाना मोतीगंज क्षेत्र के राजगढ़ में अवैध मिट्टी खनन और परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर को पकड़ा गया। यह कार्रवाई देर रात की गई, जिसमें सभी वाहन जब्त कर थाना मोतीगंज को सुपुर्द किए गए।
अब तक 30 वाहन जब्त: प्रशासन की सख्ती जारी
जिला प्रशासन ने बीते कुछ दिनों में कुल 30 वाहनों को अवैध खनन और परिवहन के मामलों में जब्त किया है। इनमें शामिल हैं:
• कोतवाली देहात: 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 लोडर
• थाना खरगूपुर: 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 लोडर
• थाना कटरा बाजार: 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 लोडर
• थाना नवाबगंज: 6 ट्रक (3 जब्त, 3 चालान), 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली
• थाना खोड़ारे: 2 ट्रैक्टर, 1 लोडर
• थाना मनकापुर: 1 ट्रक
• थाना मोतीगंज: 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 लोडर
• थाना करनैलगंज: 2 ट्रक (ऑनलाइन चालान)
• थाना वजीरगंज: 1 ट्रक (ऑनलाइन चालान)