Home Election अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ प्रत्याशी ने अमेठी जिले में किया सम्पर्क

अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ प्रत्याशी ने अमेठी जिले में किया सम्पर्क

149
0

 

अयोध्या। डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ (ऑक्टा) का अधिवेशन विश्वविद्यालय कार्यकारिणी ने 9 नवंबर 2024 को लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में कराने का निर्णय लिया है। आप सभी प्राध्यापक एवं प्राध्यापिका बहनों से सादर निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उच्च इकाइयों के निर्देश पर मैं अपनी ईकाई के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए शिक्षक हितों के लिए सदैव तत्पर रहा हूं। मैं अनुरोध करता हूं कि विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु ईमानदार प्रयास के लिए मुझे आप गुरुजनों द्वारा अवसर दिया जाना चाहिए।

यह बातें शिक्षक-संघ अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रोफेसर मंशाराम वर्मा ने अमेठी जनपद के सम्माननीय शिक्षकों से संपर्क के दौरान कहीं। *संपर्क कार्यक्रम के संचालक प्रो० अभय कुमार श्रीवास्तव* के मार्गदर्शन में अमेठी जनपद के महाविद्यालयों में गुरुजनों से अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने अपने पक्ष में मतदान करने हेतु निवेदन किया। *प्रो० अभय कुमार श्रीवास्तव* ने कहा किसी भी संगठन को सक्रिय करने के लिए परिवर्तन आवश्यक है।
*आर०आर० पी०जी० कॉलेज अमेठी में प्राचार्य प्रो० ओमप्रकाश त्रिपाठी* से आशीर्वाद लेकर *वरिष्ठ शिक्षक साथी डॉ० उमेश सिंह* के मार्गदर्शन में प्रो० वर्मा ने प्रो० लाजो पांडेय, प्रो० राधेश्याम प्रसाद, प्रो० सुरेंद्र प्रताप यादव, प्रो० राधेश्याम सरोज, प्रो० आशा गुप्ता प्रो० महेश प्रसाद त्रिपाठी, डॉ० राकेश कुमार सिंह, डॉ० नीतू सिंह, डॉ० श्वेता द्विवेदी, डॉ० रीना त्रिवेदी, डॉ० देवेंद्र मिश्रा, डॉ० मनीषा सिंह, डॉ० धनंजय सिंह, डॉ० संतोष कुमार सिंह, डॉ० दुष्यंत प्रताप सिंह, डॉ० सीमा सिंह, डॉ० रेणुका सरोज सहित अन्य आदरणीय प्राध्यापक साथियों प्राध्यापिका का बहनों से मत, एवं समर्थन देने के लिए अनुरोध किया।

साथ चल रहे कार्यक्रम के सचेतक प्रो० जितेंद्र बहादुर पाल* ने कहा वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षक-संघ के प्रति विश्वास बहाली, लंबित विभिन्न शिक्षक-हितों के निस्तारण और नैतिक मूल्य समय बेस हेतु प्रो० मंशाराम वर्मा को जितना आवश्यक है। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि शिक्षक संगठन की जीवन्तता के लिए आप सम्मानित गण प्रो० मंशाराम वर्मा के लिए वोट करें।
इंदिरा गांधी पी०जी० कॉलेज गौरीगंज में प्राचार्य प्रो० दिनेश प्रसाद मिश्रा जी से आशीर्वाद लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने वरिष्ठतम प्रो० विनोद कुमार मिश्र, प्रो० सतीश चंद्र श्रीवास्तव, एवं डॉ० धर्मेंद्र कुमार सिंह से अपने पक्ष में मतदान करने हेतु आग्रह किया। साथ चल रहे *संपर्क कार्यक्रम के प्रबंधक डॉ० विवेक प्रताप सिंह* ने सबको साथ लेकर चलने वाले, शिक्षक हितों के लिए सदैव प्रत्यत्नशील प्रो० मंशाराम वर्मा को अध्यक्ष पद हेतु उपयुक्त प्रत्याशी बताते हुए गुरुजनों से मतदान के लिए अपील किया।

संपर्क *कार्यक्रम के निरीक्षक डॉक्टर बैजनाथ पाल* ने कहा हम सभी की योजना शिक्षक-संघ के संविधान के एक-एक उपबंधों का शिक्षक-हितों के लिए प्रो० मंशाराम वर्मा के माध्यम से उपयोग कराना है, इससे शिक्षक संघ के प्रति शिक्षक साथियों में विश्वास की वृद्धि होगी और संगठन मजबूत होगा। मेरा सादर निवेदन है कि लगातार प्रयासरत प्रो० मंशाराम वर्मा को आप सभी विद्वानों द्वारा जिताया जाना चाहिए।

साथ चल रहे मार्ग व्यवस्थापक डॉ० मनीष मोदनवाल* ने परीक्षा, मूल्यांकन, शोध, भुगतान एवं स्थानांतरण जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं के निस्तारण के लिए समस्त सम्मानित गुरुजनों से अवसर दिए जाने का निवेदन किया। सभी विद्वान शिक्षक साथियों ने प्रो़० वर्मा को सफलता की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष पद प्रत्याशी ने जनपद समस्त गुरुजनों को प्रणति निवेदित करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here