Home Election अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ प्रत्याशी ने बाराबंकी में मांगा समर्थन

अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ प्रत्याशी ने बाराबंकी में मांगा समर्थन

584
0

 

अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (आक्टा) के 9 नवंबर को होने वाले अधिवेशन/चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रोफेसर मंशाराम वर्मा ने संपर्क कार्यक्रम के साथियों के साथ *समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं आईक्यूएसी निदेशक प्रो० रामसमुझ सिंह* के नेतृत्व में बाराबंकी जनपद के महाविद्यालय में गुरुजनों से संपर्क किया।

जवाहरलाल नेहरू स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाराबंकी में प्राचार्य प्रो० सीताराम सिंह* से आशीर्वाद लेकर प्रो० राम शंकर यादव, प्रो० अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रो० दरक्शॉ शाहनाज, प्रो० अनुपमा श्रीवास्तव, प्रो० अनीता सिंह, प्रो० अम्बरीश कुमार शास्त्री, प्रो० सुनीता यादव, प्रो० बी०के० गुप्ता, प्रो० एल० एम० सिंह, प्रो० विजय प्रताप मल्ल, प्रो० शार्दूल विक्रम सिंह, प्रो० मनीष पांण्डेय, डॉ० संतोष कुमार गौड़, डॉ० अजीज रजा, डॉ० विजय कुमार वर्मा, प्रो० रीना सिंह, प्रो० हेमंत सिंह, प्रो० अनिल कुमार विश्वकर्मा, प्रो० कृष्णकांत चंद्रा, प्रो० मानव कुमार सिंह, डॉ० माधुरी वर्मा, प्रो० अमित कुमार, डॉ० अरविंद कुमार पांडेय सहित अन्य गुरुजनों से अध्यक्ष पद हेतु अपने पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन किया।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० वर्मा ने कहा शिक्षक-संघ के प्रति विश्वास बहाली, सभी शिक्षकों की विभिन्न लंबित आवश्यकताओं की पूर्ति, सबको समान अवसर, शिक्षक-संघ कार्य संस्कृति में बदलाव एवं मजबूत शिक्षक-संघ के लिए मुझे अवसर दिया जाना चाहिए।
संपर्क कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे *प्रो० रामसमुझ सिंह* ने कहा शिक्षक-संघ का नेतृत्व एक गंभीर दायित्व है जिसके लिए प्रो० वर्मा उपयुक्त प्रत्याशी हैं, आप सभी से आग्रह है कि प्रो० वर्मा को एक अवसर प्रदान करें। साथ में चल रहे *रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ० पुष्यमित्र मिश्र* ने कहा किसी भी संघ में एकता की अत्यंत आवश्यकता होती है। शिक्षक-एकता, शिक्षक-संघ का महत्वपूर्ण बिंदु है, शिक्षक-एकता के लिए सुलझे हुए प्रत्याशी प्रो० वर्मा को अपना मत एवं समर्थन देकर विजयी बनाएं।

प्रो० वर्मा ने रामनगर पी०जी० कॉलेज रामनगर में *प्राचार्य प्रो० प्रो० सुनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में* प्रत्येक विभाग में जाकर आदरणीय गुरुजनों से अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। *संपर्क कार्यक्रम के निदेशक डॉ मनीष शर्मा* ने विश्वविद्यालय मुख्यालय से दूर इकाइयों के शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए दृढ़-प्रतिज्ञ प्रो० वर्मा के लिए मतदान करने का आग्रह किया। प्रो० वर्मा ने *बीएड विभाग के अध्यक्ष प्रो० कृष्ण कुमार सिंह* प्रो० ऋषिकेश मिश्रा, डॉ० अखिलेश पटेल, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ अखिलेश वर्मा, डॉ० विश्वेश मिश्रा, डॉ० ओम सहित अन्य शिक्षकों से सक्रिय एवं मजबूत शिक्षक-संघ की भूमिका के लिए अपने लिए मतदान करने की अपील की।
*संपर्क कार्यक्रम के संयोजक डॉ अवधेश वर्मा* ने विश्वविद्यालय स्तर पर आसानी से निस्तारित होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए प्रो० वर्मा को जिताने का आग्रह किया। डॉ० परवेज ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर लंबित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए संघ की आवश्यकता की पूर्ति अनुभवी नेतृत्व से ही संभव है। इसलिए प्रो० वर्मा को आप समस्त गुरुजन मत एवं समर्थन देकर सेवा का अवसर प्रदान करें। सभी आदरणीय गुरुजनों ने सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने सभी सम्मानित विद्वानों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here