Home Election अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रत्याशी ने सुल्तानपुर में मांगा समर्थन

अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रत्याशी ने सुल्तानपुर में मांगा समर्थन

147
0

 

 

अयोध्या। डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ (आक्टा) के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने आज सुल्तानपुर जनपद के *संत तुलसीदास पी०जी० कॉलेज कादीपुर एवं संजय गांधी पी०जी० कॉलेज चौकिया* में गुरुजनों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान हेतु निवेदन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय स्तर की *शिक्षक-हितों की मूलभूत समस्याओं का निदान हमारी प्राथमिकता होगी।* इकाइयों से संपर्क कर समस्याओं के मुख्य बिंदुओं को तैयार कर विश्वविद्यालय स्तर पर रखा जाएगा और उसका निस्तारण कराने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा।

संपर्क कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे *जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ० शिशिर त्रिपाठी* ने कहा “प्राथमिक समस्याओं में विश्वविद्यालय में लंबित भुगतान एक महत्वपूर्ण समस्या है, जिसका संबंध सभी गुरुजनों से है, इसके समुचित निस्तारण हेतु दृढ़-प्रतिज्ञ एवं प्रतिबद्ध शिक्षक संघ का होना आवश्यक है। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी गुरुजनों द्वारा अवसर दिए जाने पर प्रो० वर्मा इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करेंगे। जिसके लिए आपका मत एवं समर्थन आवश्यक है”।

साथ चल रहे *प्राचार्य प्रो० शिवराम यादव* ने कहा “विश्वविद्यालय शिक्षक-संघ अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व अनुभवी, संघर्षशील एवं संयमित व्यक्ति को दिया जाना चाहिए, जिससे किसी असहज स्थिति का सामना न करना पड़े। मुझे लगता है यह अनुरोध है कि आप सभी गुरुजन ऐसा अनुभव कर उपयुक्त निर्णय लेंगे।”

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० वर्मा ने *सन्त तुलसीदास पी० जी० कॉलेज कादीपुर में प्राचार्य प्रो० आर०एन० सिंह,* प्रो० जितेंद्र कुमार तिवारी, प्रो० एम०एम० सिंह अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग, प्रो० श्याम बहादुर सिंह अध्यक्ष भूगोल विभाग, प्रो० महिमा द्विवेदी अध्यक्ष संस्कृत विभाग, प्रो० संजीव रतन गुप्ता अध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग, डॉ० सतीश कुमार सिंह अध्यक्ष इतिहास विभाग, डॉ० हरेंद्र कुमार सिंह पुस्तकालयाध्यक्ष, डॉ० कीर्ति कुमार पाण्डेय राजनीति विज्ञान विभाग, डॉ० आरजू मिश्रा अंग्रेजी विभाग, डॉ० दीपा मिश्रा अर्थशास्त्र विभाग, डॉ० उमाशंकर गुप्ता समाजशास्त्र विभाग, डॉ० चंद्र प्रकाश यादव हिंदी विभाग, डॉ० प्रतीक कुमार मौर्य हिंदी विभाग, डॉ० अखिलेश कुमार यादव इतिहास विभाग, डॉ० नरेंद्र कुमार संस्कृत विभाग, डॉ० सुशील कुमार राजनीति विज्ञान विभाग सहित अन्य गुरुजनों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं आशीर्वाद लिया।

*ग्रामीणांचल में सन 1982 ई० में स्थापित संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौकिया में प्राचार्य प्रो० मंजू मगन* महोदया ने महाविद्यालय की पत्रिका को भेंट करते हुए विजय की हार्दिक शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय में प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने डॉ०धर्म विजय सिंह, डॉ० विपिन कुमार यादव, डॉ० धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ० रणञ्जय सिंह, डॉ० राजेश कुमार, डॉ० प्रभाकांत, डॉ० दिवाकर सिंह, डॉ० रमेश दूबे सहित अन्य गुरुजनों से मत एवं समर्थन का निवेदन करते हुए आशीर्वाद लिया। साथ में चल रहे अन्य शिक्षक साथियों ने प्रो० मंशाराम वर्मा को, गुरुजनों से जिताने की अपील की। सभी गुरुजनों ने प्रो० वर्मा को सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रो० वर्मा ने सभी गुरुजनों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here