Home Election अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ प्रत्याशी ने अमेठी में मांगा समर्थन

अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ प्रत्याशी ने अमेठी में मांगा समर्थन

195
0

 

अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने शिक्षक साथियों से संपर्क करने के क्रम में कहा कि विश्वविद्यालय में सभी शिक्षक साथियों की पद और योग्यता के अनुसार समान रूप से सहभागिता होनी चाहिए। यदि मुझे शिक्षक साथियों द्वारा अवसर दिया जाता है तो मैं कोई भी लाभ का पद धारण नहीं करूंगा, सभी शिक्षकों के साथ चक्रानुक्रम की सीमा में रहकर ही कार्य करूंगा।
प्रो० संदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमेठी जनपद के महाविद्यालयों *आर०आर०पी०जी० कॉलेज अमेठी एवं इंदिरा गांधी पी०जी० कॉलेज गौरीगंज* में गुरुजनों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान हेतु अपील किया।
*आर०आर०पी०जी० कॉलेज अमेठी* में प्राचार्य प्रो० ओमप्रकाश त्रिपाठी से आशीर्वाद लेकर अलग-अलग विभागों में गुरुजनों से क्रमशः प्रो० लाजो पाण्डेय बीएड विभाग, प्रो० राधेश्याम प्रसाद बीएड विभाग, प्रो० सुरेंद्र प्रताप यादव हिंदी विभाग, प्रो० राधेश्याम सरोज इतिहास विभाग, प्रो० आशा गुप्ता संस्कृतविभाग, प्रो० महेश प्रसाद त्रिपाठी बीएड विभाग, एसोसिएट प्रो० डॉक्टर उमेश सिंह भूगोल विभाग, डॉ० श्वेता द्विवेदी समाजशास्त्र विभाग, डॉ० रीना त्रिवेदी अर्थशास्त्र विभाग, डॉ० धनंजय सिंह समाजशास्त्र विभाग, डॉ नीतू सिंह संस्कृत विभाग, प्रो० मनीष सिंह राजनीति विज्ञान विभाग, डॉ० देवेंद्र मिश्र शिक्षा शास्त्र विभाग, डॉ० दुष्यंत प्रताप सिंह शारीरिक शिक्षा विभाग, डॉ० सीमा सिंह हिंदी विभाग, डॉ० संतोष कुमार सिंह बीएड विभाग, डॉ० रेणुका सरोज हिंदी विभाग, डॉ० निधि भूगोल विभाग सहित अन्य गुरुजनों से अपने पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया। सभी विद्वानों ने मत एवं समर्थन देने हेतु आश्वस्त करते हुए आशीर्वाद दिया।
*इंदिरा गांधी पी०जी० कॉलेज गौरीगंज* में प्राचार्य प्रो० डी०पी० मिश्रा से आशीर्वाद लेकर प्रो० विनोद कुमार मिश्रा अंग्रेजी विभाग, प्रो० सतीश चंद्र श्रीवास्तव शारीरिक शिक्षा विभाग एवं डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह हिंदी विभाग से अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। साथ चल रहे प्रो० शिवराम यादव ने कहा शिक्षक संघ में नए लोगों को अवसर दिया जाना चाहिए इस हेतु प्रो० वर्मा उपयुक्त प्रत्याशी हैं। डॉ० ओमप्रकाश यादव ने सभी गुरुजनों से निवेदन करते हुए कहा शिक्षक-संघ को गति देने के लिए प्रो० वर्मा को अवसर दिया जाना चाहिए। डॉ० बैजनाथ पाल और डॉ० अवधेश वर्मा ने गुरुजनों से अध्यक्ष पद पर प्रो० वर्मा को विजयी बनाने हेतु निवेदन किया। सभी गुरुजनों ने
शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० वर्मा ने गुरुजनों की कृपा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here