बालपुर गोंडा। अरसे बाद बालपुर में लखनऊ हाइवे व परसपुर रोड पर पर व्याप्त भारी अतिक्रमण को हटाने को लेकर अभियान चलाया गया। राजस्व, पुलिस व पीडब्लूडी की संयुक्त टीम की अगुवाई में अतिक्रमण अभियान की शुरुआत की गई। इससे कस्बे के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।
करनैलगंज कोतवाली की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र के बालपुर बाजार में लखनऊ हाइवे व परसपुर रोड पर व्याप्त भारी अतिक्रमण पर अरसा बाद आज अतिक्रमण अभियान चलाया गया। नायब तहसीलदार जय शंकर सिंह, ट्रेनी सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह व पीडब्लूडी के टेक्नीशियन शिवाकांत दूबे की संयुक्त टीम ने रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत किया। पीडब्लूडी के टेक्नीशियन दूबे ने बताया कि लखनऊ हाइवे के दोनों छोर पर स्थाई अतिक्रमण को भी बहुत जल्द तोड़फोड़कर हटा दिया जाएगा।