गोण्डा। जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में बीती रात्रि हुये एक सड़क हादसे में जीजा और साले की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बाइक से गोण्डा रोड स्थित होटल से खाना खाकर वापस घर आ रहे थे। इसी बीच रात में कोल्ड स्टोर तिराहे पर निसार मार्बल के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। इसमें जीजा की मौके पर ही मौत हो गई तथा साला गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टमके लिये मुख्यालय भेज दिया। गंभीर रूप से घायल अमन सिंह को सीएचसी ले जाया गया। वहाँ से उसे दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
सूचना के मुताबिक नवाबगंज कस्बे के संचरही मोहल्ला निवासी प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी प्रदीप कालरा के 40 वर्षीय पुत्र साहिल कालरा अपने साले बरेली जनपद निवासी अमन सिंह पुत्र भरत सिंह के साथ गोण्डा रोड स्थित होटल पर बीती रात्रि को खाना खाने गए थे। दोनों युवक खाना खाने के बाद वापस बाइक से अपने घर को वापस आ रहे थे। इसी बीच कोल्ड स्टोर तिराहे से आगे निसार मार्बल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। इसमें साहिल कालरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि अमन सिंह पुत्र भरत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
दोनो की मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। सुबह होते ही शुभचिंतको और रिश्तेदारों व मित्रों का प्रतिष्ठित व्यवसायी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि,मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है,तथा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।