लखनऊ। रामनगरी में सोलर ट्री से दूधिया रोशनी में 34 पार्क नहाए हुए हैं।अयोध्या को सौर ऊर्जा से योगी सरकार मेकओवर कर रही है। 8 पार्कों में ढाई और 34 पार्कों में एक किलोवाट के सोलर ट्री लगाए जा चुके है। बिजली पर निर्भरता खत्म करने के लिए यह योजना बनाई गई है। 8 स्थानों पर ढाई किलोवाट के सोलर ट्री लगाए जा चुके है।