Home Arrest अयोध्या में यूपी एटीएस ने 3 आतंकवादियों को पकड़ा राम मन्दिर के...

अयोध्या में यूपी एटीएस ने 3 आतंकवादियों को पकड़ा राम मन्दिर के पास हाई अलर्ट

206
0

 

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है 22 जनवरी की तारीख को मंदिर के गर्भगृह में रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इस बीच अयोध्या में 22 जनवरी को रामलीला की प्रमाण प्रतिष्ठा से ठीक पहले बड़ी खबर सामने आ रही है उत्तर प्रदेश एटीएस ने अब से थोड़ी देर पहले अयोध्या से 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है यूपी एटीएस पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एटीएस को दो संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी मिली थी हालांकि अभी तक यूपी एटीएस ने पूरी जानकारी मुहैया नहीं कराई है

हाई अलर्ट घोषित

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे इसके मद्दे नजर अयोध्या समेत आसपास के जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है पुलिस की ओर से इंपोर्ट किया गया था की अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कोई आतंकी घटना हो सकती है उत्तर प्रदेश पुलिस को इनपुट मिला था कि अयोध्या पर आतंकी हमला हो सकता है एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ने अलीगढ़ से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया था इसके बाद गुरुवार को अयोध्या से दो लोगों को पकड़ा गया है
जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी
दूसरी तरफ अयोध्या में सुरक्षा इंतजाम के मध्य नजर भारी पुलिस और तैनात किया गया है अयोध्या शहर और जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या का दौरा किया है इस दौरान उन्होंने पुलिस अफसर को आदेश दिया है कि अयोध्या में बाहर से आए लोगों की गहन जांच की जाए किसी भी तरह के खतरे से निपटने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।
बताया जा रहा है कि इन दोनों संदिग्धों का कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डल्ला गैंग से कनेक्शन बताया जा रहा है।

यूपी एटीएस के अधिकारी के मुताबिक तीनों संदिग्ध राजस्थान के सीकर जिले के है और यूपी एटीएस राजस्थान पुलिस से संपर्क में है। आपको बता दें कि दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या की सुरक्षा बेहद ही कड़ी कर दी गई है। ATS के जवान भी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। सभी जवानों के पास आधुनिक हथियार भी हैं, जिससे किसी भी संदिग्ध को पलभर में ही ढेर किया जा सके। इसके साथ ही पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, जिससे पुलिस और सुरक्षाबलों की नजर से कोई बच ना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here