अयोध्या। जानकारी के मुताबिक़ राममंदिर में 24 पुजारी होंगे। इनमें दो एससी और एक ओबीसी के होंगे। तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद यह पुजारी तैनात होंगे। प्रशिक्षण में पुजारी युवा गुरुकुल के नियमों का पालन कर रहे हैं। इनमें से न तो कोई मोबाइल का उपयोग कर सकता है और न ही किसी बाहरी व्यक्ति से कोई संपर्क कर सकता है। मंदिर के विग्रहों पर पूजन के लिए राममंदिर के महंत मिथिलेश नंदिनी शरण और महंत सत्यनारायण दास पौरोहित्य व कर्मकांड का प्रशिक्षण दे रहे हैं।