अयोध्या। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी में अयोध्या के गुप्तारघाट पर उड़ीसा से आए सैंड आर्टिस्ट ने राम मंदिर मॉडल को तैयार किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। रेत और पानी के मिश्रण से राम मंदिर के मॉडल को तैयार किया गया है। इस मॉडल को बनाने में कुल 3 से 4 दिन का समय लगा है।
सैंड आर्टिस्ट की टीम ने दिन रात काम कर राम मंदिर मॉडल को तैयार किया है। नगर निगम अयोध्या की ओर से उड़ीसा के सैंड आर्टिस्ट को गुप्तारघाट पर राम मंदिर मॉडल बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है। उड़ीसा के सैंड आर्टिस्ट नारायण साहु का कहना है गुप्तारघाट का इतिहास बहुत ही पुराना है, बताया जाता है कि इसी घाट के सरयू नदी में भगवान राम ने जल समाधी ली थी, इसलिए हमारी टीम ने इसी घाट को सैंड आर्ट्स के लिए चुना है।