गोंडा। पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा अमरेंद्र प्रसाद सिंह का तबादला कर दिया गया है।2007 बैच के आईपीएस अमित पाठक पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र बनाए गए।
उन्नाव के मूल निवासी हैं अमित पाठक इनकी पत्नी नीलम अग्रवाल IRS अधिकारी हैं।प्रदेश के गाजियाबाद,मुरादाबाद,आगरा व वाराणसी समेत 8 जिलों मे अमित पाठक बतौर कप्तान रहे हैं। वह STF में भी पांच साल बतौर SSP रहे हैं। वर्ष 2016 में यूपी के बिजनौर में हुए सबसे चर्चित हत्याकांड NIA के DSP तंजील अहमद और उनके पत्नी के मर्डरकेस का खुलासा किया था।