गोंडा। जिले में लाखों रुपए की लागत से निर्मित अन्नपूर्णा भवन में कोटेदार खाद्यान्न का वितरण नहीं कर रहे हैं,जिससे प्रशासन नाराजगी जता रहा है। दुकान के बंद होने की शिकायत मिलने पर पंडरी कृपाल विकास खंड के भटवलिया तथा खम्हरिया हरिवंश के कोटेदार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने खाद्यान्न अन्नपूर्णा भवन से खाद्यान्न बांटने को कहा है,साथ ही चेतावनी दी है कि यदि खाद्यान्न अन्नपूर्णा भवन से नहीं वितरण किया गया है तो सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
सूचना के मुताबिक शासन की ओर से गोंडा जिले में अब तक सभी विकास खंडों में 80 अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जा चुका है। इनमें से 50 से अधिक अन्नपूर्णा भवन में प्रत्येक माह खाद्यान्न का वितरण भी किया जा रहा है,लेकिन कुछ ऐसे कोटेदार हैं जो शासन के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे ही विकासखंड पंडरीकृपाल के दो गांव में अन्नपूर्णा भवन से खाद्यान्न का वितरण ना होने की शिकायत प्रशासन को मिली,जिस पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो कोटेदार की अन्नपूर्णा भवन से खाद्यान्न वितरण करने की बात गलत पाई गई है। जिस पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए हर हाल में खाद्यान्न का वितरण अन्नपूर्णा भवन से ही करने को कहा है। कोटेदार को चेतावनी दी गई है कि यदि वह लोग मनमानी करते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विकासखंड पंडरी कृपाल के दो गाँवों में अन्नपूर्णा भवन से खाद्यान्न न बांटे जाने की शिकायत मिली थी,जिस पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविंद्र सिंह ने सख्त चेतावनी दी है। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय ने बताया कि कुछ कोटेदार अन्नपूर्णा भवन से खाद्यान्न का वितरण नहीं कर रहे हैं,जिसकी शिकायत लगातार मिल रही है। उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र के निरीक्षक व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिस गांव में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण हो गया है। वहां उसी भवन से खाद्यान्न वितरण करना होगा। ऐसा न करने वालों के विरूद्ध सख्त रवैया अपनाया जाएगा।