गोंडा। दिनांक 06-01-2024 से 12-01-2024 तक जनपद गोण्डा में दीन दयाल अन्त्योदय-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं स्वरोजगार कार्यक्रम-व्यक्तिगत के लाभार्थियों को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से आश्रय गृह, गोण्डा में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण पूर्ण कराया गया। इसके क्रम में दिनांक-18-01-2024 को आश्रय गृह, गोण्डा में प्रमाण पत्र का वितरण श्री चन्द्र शेखर, परियोजना निदेशक/नगर मजिस्ट्रेट महोदय, डूडा गोण्डा द्वारा किया गया, जिसमें सुश्री अंशिका श्रीवास्तव, शहर मिशन प्रबंधक, डूडा गोण्डा उपस्थित थीं।