गोण्डा। 22 मार्च 2024 – जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा करने के बाद जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से अधिसूचना जारी होने के पूर्व तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों को इनकोर सॉफ्टवेयर के माध्यम से विभिन्न प्रकार की अनुमति देने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी गोंडा को नामित किया गया है।