गोंडा। हीरापुर कमियार के पास अनियंत्रित होकर चल रही गाड़ी ने रोड पर चल रहे मोटर साइकिल सवार दो दंपति को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे मोटर साइकिल सवार विक्रम सिंह और उसके साथी को गंभीर चोट लग गई। स्थानीय लोगो ने 108 पर फोन लगाया तो कुछ ही देर में गाड़ी पहुंच गई और मरीजों को गाड़ी में सिफ्ट करके नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में पहुंचा दिया।
हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा इलाज चालू हो गया लेकिन विक्रम सिंह के सर में गंभीर चोट लगने से गाड़ी में तैनात ईएमटी सूरज ने मरहम पट्टी के साथ प्राथमिक उपचार करते हुए साथी पायलट प्रियेश के मदद से करनैलगंज पहुंचा दिया। मरीज के घरवालों ने एंबुलेंस टीम की काफी सराहना किया ।