Home Fraud वृद्ध व्यक्ति को पेंशन दिलाने के नाम पर लोन कराकर 4 लाख...

वृद्ध व्यक्ति को पेंशन दिलाने के नाम पर लोन कराकर 4 लाख की ठगी का भंडाफोड़

229
0

करनैलगंज गोंडा। बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से दो युवकों ने एक अनपढ़ लाचार वृद्ध व्यक्ति को पेंशन दिलाने के नाम पर उसका अंगूठा लगवाने, और बैंक से लाखों रुपये कर्ज निकालकर बंदरबांट करने का मामला प्रकाश मे आया है। गांव के एक युवक के साथ पीड़ित वृद्ध ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत के साथ कोतवाली में तहरीर दिया है।

मामला प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक निदूरा से जुडा है। कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम बरबटपुर निवासी सोयब ने आन लाइन शिकायत किया है। इसमें कहा गया है की उसके गांव में खलील पुत्र बाउर नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। मगर राजस्व अभिलेखों मे खलील पुत्र बाउर के नाम कुछ भूमि दर्ज है। जिसका फायदा उठाते हुए प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक निंदूरा से गांव के ही कुछ लोगों ने बैंक के अधिकारीयों की मिलीभगत से भूमि हीन वृद्ध जाकिर पुत्र शमशेर को मोहरा बनाकर 4,08000 रुपये का लोन पास करवाकर रुपये का बंदरबाँट कर लिया है।

ग्राम बरबटपुर निवासी पीड़ित वृद्ध जाकिर पुत्र शमशेर ने ऑनलाइन शिकायत के साथ कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है की वह निहायत गरीब, वृद्ध, लाचार व आँख से भी कमजोर है। बीते दिनों गांव के ही निवासी दो युवक उसके घर आए और पेंशन दिलाने के नाम पर उसका आधार लेते हुए उसे तहसील के सामने एक दुकान पर कागज बनवाने ले गए। जहां किसी मशीन पर अगूंठा लगवाकर उसे घर छोड़ दिए। बीते दिसम्बर माह मे दोनों युवक उसे प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक निदूरा लेकर गए। जहां कई कागज पर उसका अंगूठा लगवाकर बैंक मैनेजर के पास पेस किये, मगर उन्होंने उससे कुछ नहीं पूछा। कुछ देर बाद दोनों युवक उसे घर ले जाकर छोड़ दिए। अब पता चला है की पेंशन बनवाने के बहाने खलील पुत्र बाउर की खतौनी के साथ उसका फोटो लगाकर लाखों रुपये कर्जा निकाल लिए हैं।

वृद्ध का आरोप है की वह युवकों से मिलकर कर्ज के बारे मे पूछने लगा, तो दोनों युवक उसे गाली देते हुए गांव से उजाड़ देने व जान से मार डालने की धमकी देने लगे। वृद्ध का आरोप है की दोनों युवक बैंक के अधिकारियों से मिलीभगत करके बैंक से कर्ज लेकर रुपये का बंदरबांट कर लिए हैं। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक निंदूरा के शाखा प्रबंधक ने बताया की प्रकरण संज्ञान में है। धनराशि जमा करवाने की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here