Home Birthday अधीक्षक व संरक्षण अधिकारी ने नवजात बच्चियों के साथ केक काटकर मनाया...

अधीक्षक व संरक्षण अधिकारी ने नवजात बच्चियों के साथ केक काटकर मनाया जन्मोत्सव

30
0

 

गोण्डा। महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डा. आशुतोष शुक्ला व संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने सीएचसी पर जन्म लेने वाली नवजात बच्चियों के साथ केक काटकर उनका जन्मोत्सव मनाया। इसके बाद अधिकारियों ने वहां जन्म लेने वाली 10 बच्चियों को हिमालय बेबी किट, तौलिया व ऊनी कपड़ा प्रदान किया गया।
परियोजना समन्वयक आशीष मिश्रा ने उपस्थित लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 की सुविधा के साथ-साथ विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। वन स्टाप सेंटर मैनेजर चेतना सिंह ने कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देने के साथ उन्हे विभिन्न योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया बताते हुए उसका लाभ लेने की अपील की।
इस दौरान एआरओ अमित श्रीवास्तव, बीपीएम मंजू शुक्ला, काउंसलर नीतू त्रिपाठी, अध्यापिका आराधना सिंह, सामजिक कार्यकर्ता पंकज राव, केस वर्कर देवमणि मिश्र, केस वर्कर मुकेश भारद्वाज, आशा व लाभार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here