करनैलगंज गोंडा।मार्ग दुर्घटना में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम भेजने की तैयारी कर रही है। घटना गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित ग्राम नरायनपुर माझा के मजरा भालियन पुरवा के पास की है।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम खजुरिया बंदरे बाबा निवासी 30 वर्षीय बब्लू 30 करनैलगंज बाजार आया था। शाम करीब सात बजे वह अपने घर जा रहा था। इसी बीच वह भालियन पुरवा के पास पहुंचा ही था क़ी पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया। वहां चिकत्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता राम कृपाल ने कोतवाली में घटना क़ी तहरीर दी है। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजनें क़ी तैयारी कर रही है।