गोंडा। बीती रात मोटरसाइकिल से घर जा रहे अधिवक्ता की बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। इससे अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए और लखनऊ के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा हैं।
परिजनों के मुताबिक तरबगंज थाना क्षेत्र के गांव किंधौरा निवासी 45 वर्षीय अधिवक्ता गोविन्द तिवारी मंगलवार की रात में कचेहरी से अपना काम निपटाकर अपने घर वापस जा रहे थे। इसी बीच बेलसर रोड पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गोडवाघाट के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। इससे वह गम्भीर रूप घायल हो गए। आनन फानन में आसपास के लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत ज्यादा नाजुक देखते हुए डाक्टर ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनको इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।