करनैलगंज गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के मसौलिया के कलहंसन पुरवा के पास सोमवार की रात में अज्ञात वाहन की टक्कर से 38 वर्षीय रमेश वर्मा उर्फ दलगंजन की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत पचमरी के मदारी पट्टी निवासी रमेश वर्मा उर्फ दलगंजन पुत्र चेतराम किसी काम से घर से निकला था,जिन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई और शव क्षत-विक्षत होकर सड़क पर बिखर गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है,लेकिन वाहन और चालक का अभी पता नहीं चला है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के परिवार में छोटे छोटे बच्चे हैं। स्थानीय लोग दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की प्रशासन से मांग की है।