करनैलगंज गोंडा। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम बलमत्थर निवासी फ़ौजदार की तहरीर पर कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
- तहरीर मे कहा गया है की बीते सोमवार को दोपहर बाद वह छः वर्षीय अंशु को लेकर बाइक से अपने भतीजे रामवृक्ष के साथ कर्नलगंज बाजार जा रहा था। अभी वह चकरौत चौराहे से आगे गन्ना कांटा के पास पहुंचा ही था की उसी बीच पीछे से काफी तेज गति से पहुंचे ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दिया। जिससे सड़क पर गिरकर रामवृक्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जब की अंशु के साथ वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए, साथ ही बाइक भी क्षति ग्रस्त हो गई। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।