करनैलगंज गोंडा। अचानक आग लगने से 4 ग्रामीणों के घर व घरेलू सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
सूचना के मुताबिक कटरा बाजार थानाक्षेत्र के रामगढ़ डीहा गांव में सत्य नारायन के छप्पर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की बढ़ती लपटों ने कई घरों को अपने आगाेश में ले लिया। जब तक लोग कुछ एकत्र हुए तब तक वारिश अली सराफत अली,सुरेश,रक्षाराम के घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। आग लगने से एक बाइक भी जल गई तथा सत्य नारायन का मड़हा जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्क्त से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष कटरा बाजार व पहाड़ापुर चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हारून ने सभी अग्नि पीड़ितो को राहत सामग्री सहित अन्य जरूरी वस्तुएं मुहैया कराई।