Home Fire अचानक आग लगने से एक चक्की व दो छप्पर के घर जले...

अचानक आग लगने से एक चक्की व दो छप्पर के घर जले लाखों का नुकसान

171
0

मनकापुर गोण्डा।बुधवार को अज्ञात कारणों से एक आटा चक्की व दो फूस के मकान में आग लगने से लाखो रुपये के समान जल कर राख हो गये।घटना की सूचना ग्रामीणो डायल 112 व अग्नि शमन दल को दिया।अग्निशमन मौके पर पहुंचा तब ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था।
क्षेत्र के ग्राम पचपुतीजगतापुर के रहने वाले विनोद कुमार सिह पुत्र सूर्य कुमार जो गांव में आटा चक्की व किराना के दुकान में अज्ञात कारण से आग लग गयी।दुकान में आठ कुंतल गेहूं व किराने का सामान जल कर राख हो गया।पीडित ने कहा कि लगभग 30-40हजार रुपये के समान क्षति हुआ है।दुकान के पीछे राम उजागर पुत्र राम मिलन के फूस के मकान में भी आग अपने अगोश में ले लिया।जिससे मकान में रखे सरसो,गेहूं व गृहस्थी के समान जल गया।राम उजागर ने कहा कि 40-50हजार का नुकसान हुआ है।

गांव के ही वृज मोहन शर्मा के फर्नीचर के लिए रखा लकडी जल कर राख हो गया।पीडित ने कहा कि 20-30 हजार रुपये का समान जल गया है।घटना की सूचना ग्रामीणो ने आनन-फानन डायल112व अग्नि शमन दल दिया गया।डायल112व अग्नि शमन दल पहुंचने से पहले ही ग्रामीणो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।वही उपजिलाधिकारी यसवंत राव ने कहा कि घटना की जानकारी है और हल्का लेखपाल राम पूजन सिह यादव को मौके पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here