गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद के युवा मतदाताओं ने अन्य मतदाताओं को करेंगे जागरूक। अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस (इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवेलपमेंट एंड पीस) के अवसर पर शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की एक अनूठी पहल “गोण्डा मतदान लीग” (जीएमएल) का आयोजन किया गया। वहीं बताते चले कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गोण्डा में जनपद भर के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए युवा खिलाड़ी अन्य मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के संबंध में जागरूक करेंगे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में जनपद के करीब 44,336 युवा पहली बार करेंगे मतदान। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर युवा मतदाता स्वयं मतदान करने के साथ ही साथ अन्य मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि विगत 30 मार्च से निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में (इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवेलपमेंट एंड पीस) के अवसर *गोण्डा मतदान लीग* (जीएमएल) का आयोजन किया गया।
जनपद भर से आई टीमें उपक्रीड़ाधिकारी गोण्डा अशोक सोनकर ने बताया कि गोण्डा मतदान लीग (जीएमएल) को लेकर युवा खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। क्रिकेट, बालीबॉल, कबड्डी और खो-खो के मैच का आयोजन किया गया। इसमें, ब्लॉक स्तर से लेकर कई महाविद्यालय और विद्यालयों की टीम प्रतिभाग किये। सुबह आठ बजे से स्टेडियम में शुरुआत की गई। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
Uni
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, जेएन राव डीसी एनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, उप क्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर, राजेश कुमार सिंह जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग सहित सभी संबंधित विभाग के समस्त अधिकारीगण तथा विभिन्न विद्यालयों से आये हुए अध्यापक एवं छात्र-छात्रायें एवं सभी खेलों के नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे।