Home Theft अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 17 लाख से...

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 17 लाख से अधिक की सरिया लदा ट्रक व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

559
0

गोंडा। पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0-04/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्तों-01. रिजवान, 02. मुकेश तिवारी को सिंह धर्मकांटा दर्जीकुआं के पास से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार व चोरी की 01 अदद टेलर (ट्रक), चोरी की सरिया (कीमत लगभग 17,37,426/- रूपये) बरामद कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी गंगेश सिंह प्रबन्धक अंकुर उद्योग लि0 ने दिनांक 02.01.2024 को थाना को0 देहात पर सूचना दिये कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिनांक 28.12.2023 को कम्पनी की ट्रक UP78GT3632 में लदे 31.01 टन सरिया (मूल्य 17,37,426/-रूपये) ट्रांसपोर्ट के माध्यम से गोरखपुर से कानपुर क्रेता को डिलेवरी के लिये निकली थी किन्तु कानपुर क्रेता के पास नही पहुची। सम्पर्क करने पर कोई जानकारी नही हो पा रही है, तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में मु0अ0सं0-04/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु कुल 03 टीमों का गठन किया गया।

आज दिनांक 04.01.2023 को पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत प्रकाश में आये अभियुक्तों-01. रिजवान 02. मुकेश तिवारी को सिंह धर्मकांटा के पास से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही से घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार व चोरी की 01 अदद टेलर (ट्रक), चोरी की सरिया (कीमत लगभग 17,37,426/- रूपये) बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411 व 413 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित अन्तर्जनपदीय गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अभियुक्त रिजवान व मुकेश तिवारी के विरूद्ध कई जनपदो में पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण रिजवान पुत्र स्व0 रसूलबक्स नि0 कस्बा व थाना कुरारा जनपद हमीरपुर। मुकेश तिवारी पुत्र रविन्द्र कुमार तिवारी नि0 ग्राम पूरे जरवलिया इमलिया मिश्र को0देहात जनपद गोण्डा।पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0-04/24, धारा 379, 411, 413 भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

बरामदगी घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार,  चोरी की 01 अदद टेलर(ट्रक),  चोरी की सरिया (कीमत लगभग 17,37,426/- रूपये) बरामद।  02 अदद मोबाइल। गिरफ्तार कर्ता टीम प्र0नि0 को0 देहात अरूण कुमार। उ0नि0 रामअशीष मौर्या उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह, का0 जितेन्द्र कश्यप, का0 अनूप कुमार राय का0 कुलदीप यादव, का0 शिवम गंगवार,का0 अखलाख अहमद

01. अभियुक्त रिजवान पुत्र स्व0 रसूलबक्स का अपराधिक इतिहास

01. मु0अ0सं0 04/2024 धारा 379, 411, 413 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ।

02. मु0अ0सं0 155/22 धारा 394/411 आईपीसी,

03. मु0अ0सं0 160/22 धारा 307/420/467/467/471 आईपीसी,

04. मु0अ0सं0 162/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,

05. मु0अ0सं0 281/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0 थाना अकबपुर कानपुर देहात

06. मु0अ0सं0 570/12 धारा 279/304ए/427/338 आईपीसी थाना कुरारा जनपद हमीरपुर।

07. मु0अ0सं0 806/09 धारा 363/366 आईपीसी थाना कुरारा जनपद हमीरपुर ।

02. अभियुक्त मुकेश तिवारी पुत्र रविन्द्र कुमार तिवारी का अपराधिक इतिहास*

01. मु0अ0सं0 04/2024 धारा 379, 411, 413 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा

02. मु0अ0सं0 79/2013 धारा 406, 323, 504, 506 भादवि0 थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

03. मु0अ0सं0 294/2014 धारा 323, 504, 506, 343 भादवि0 व 3(1)X SC ST ACT कोतवाली देहात गोण्डा

04. मु0अ0सं0 311/2014 धारा 110 जी थाना कोतवाली देहात गोण्डा

05. मु0अ0सं0 159/2014 धारा 307, 323, 504, 506 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात गोण्डा

06. मु0अ0सं0 20/2018 धारा 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात गोण्डा

07. मु0अ0सं0 500/23 धारा 506 आईपीसी थाना को0 देहात गोण्डा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here