Home Program अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर डीएम ने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर का किया वितरण

अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर डीएम ने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर का किया वितरण

58
0

 

गोण्डा। 03 दिसम्बर,2024 मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर पी.ए.सी परेड ग्राउन्ड गोंडा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण वितरण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पहुंचकर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय इमरतीविसेन के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना का गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहणकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों समेकित शिक्षा योजना के अंतर्गत आयोजित एकदिवसीय एकेडमिक स्पोर्ट एवं कल्चरल मीट कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने घोषणा की।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 14 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण / व्हीलचेयर का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी दिव्यांगजनों एवं उनके परिवार वालों से वार्ता करते हुए विभाग के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी की। उन्होंने सभी दिव्यांग जनों से विभाग द्वारा संचालित टेंशन योजना आवास योजना सहित अन्य सभी योजनाओं के लाभ मिलने के संबंध में विस्तृत जानकारी की। कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का नियम अनुसार जनपद के सभी दिव्यांगजनों को निश्चित रूप से लाभान्वित किया जाय।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश चौधरी, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरके सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी झंझरी, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग राजेश सिंह सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here