Home Program हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बीआरसी हलधरमऊ पर आयोजित

हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बीआरसी हलधरमऊ पर आयोजित

59
0

बालपुर गोंडा। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के तत्वाधान ब्लॉक संसाधन केंद्र हल्धरमऊ पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ आरंभ हुई। इसको पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय चौरी की छात्राओं रुक्मिणी,मनचली, अंशिका ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बेसिक के विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारों के साथ आंगनवाड़ी विद्यालयों 11 न्याय पंचायत के 55 निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ए मुख्य संकुल,शिक्षक संकुल,आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे संचालन राखाराम गुप्ता,देवकी नन्दन शुक्ल ने किया।
प्रधानाध्यापक राहुल सिंह, मधुलिका पांडे, मुकेश मिश्रा, संकुल नोडल शिक्षक रवींद्र प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, इरशाद अहमद, हृदयेश कुमार आर्य, करन आर्य,शिव कुमार,राम कुमार ,सौरभ सिंह,मंजरी पांडे, गायत्री अवस्थी,श्रेष्ठ शर्मा, राजू चौधरी,मनीष राजेश जायसवाल समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here