बालपुर गोंडा। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत बलरामपुर चीनी मिल्स समूह की इकाई मैजापुर चीनी मिल के परिसर में सीडीओ गोंडा ने पौधरोपण किया।
चीनी मिल के महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के प्रेरणा से गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत बलरामपुर फाउंडेशन की इकाई मैजापुर चीनी मिल परिसर में सीडीओ गोण्डा अंकिता जैन द्वारा आम, सागौन,पाकड़,जामुन व अमरूद आदि के पेड़ लगाए गए। मैजापुर चीनी मिल द्वारा 60,000 पौधरोपण का संकल्प लिया गया है। सीडीओ ने इस मौके पर कहा कि हर व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए तथा उसकी देख–रेख भी करनी चाहिए।
इस अवसर पर मुकेश झुनझुनवाला, पवन कुमार चतुर्वेदी (महाप्रबंधक,गन्ना), जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह,नरेंद्र उपाध्याय,सौरभ गुप्ता,भानु प्रताप सिंह,नित्या गोस्वामी (डीएसपी), उपजिलाधिकारी कर्नलगंज भारत भार्गव, तहसीलदार कर्नलगंज मनीष कुमार,प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा बाजार संजय कुमार गुप्ता एवम चीनी मिल की ओर से समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।