मनकापुर गोंडा। कस्बे के सीएचसी परिसर में बने सरकारी आवास में हुई चोरी का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया।पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करके उसके पास से चोरी का सामान बरामद कर न्यायालय भेजा है।
गायत्री नगर कस्बा में स्थित सीएचसी में तैनात डॉक्टर रवीश सैय्यद अली इमाम रिजवी के सरकारी आवास में बीते दो दिन पूर्व अज्ञात चोर खिड़की तोड़ कर आवास में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आवास में रखे मोबाइल, चांदी पायल,घड़ी पर्स सहित नगद रुपये चोर ले गये थे।चोरी की घटना को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी थी मुखबिर खास की सूचना पर एसआई उमेश सिंह, हेडकांस्टेबल सुरेश गुप्ता, रवीश कुमार,कास्टेबल दुर्गेश चौधरी, रवि सिंह, ओम प्रताप यादव ने हिंदू सिंहपुरवा के पास से फूल बीरहिम शाह बाबा मजार की तरफ जाने खंडजा के पास नकबजनी के मुकदमे में चोरी गये ज्वेलरी, पर्स,मोबाइल फोन, घड़ी नगद रुपये के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि गठित टीम ने चोरी का खुलासा कर आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।