गोंडा। जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र के सरयू घाट पुलिस चौकी के प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों पर घर में घुसकर दो महिलाओं के साथ अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया गया। इसकी डीएम व एसपी से शिकायत कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। इसी के साथ पुलिस कर्मियों का महिलाओं के साथ झड़प व उन्हें हाथ पकड़कर खींचने का एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इसके संबंध में एएसपी (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने इन आरोपों का खण्डन करते हुये सरयूघाट चौकी पुलिस के ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है।
चौकी क्षेत्र के जफरापुर व खुर्दाबाद गाँव निवासी महिला रंजना पत्नी विजयपाल व संगीता पत्नी जितेंद्र ने डीएम नेहा शर्मा और एसपी विनीत जायसवाल को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि, दोनों के पति बीते 25 दिनो से एक केस के चलते जेल में बंद हैं।बीते रविवार की दोपहर में सरयूघाट चौकी प्रभारी कुछ पुलिस कर्मियों के साथ आए और घर में घुसकर अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। महिलाओं का यह भी आरोप है कि, पुलिस कर्मियों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए तथा उन्हें अपमानित किया । उन्हीं में से किसी ने महिलाओं से झड़प व उनका हाथ पकड़ कर खींचने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।