Home Program सभी विकास खण्डों पर ब्लाक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

सभी विकास खण्डों पर ब्लाक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

143
0

गोंडा। जिलाधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी महोदया गोंडा के नेतृत्व में आज समस्त विकास खंडों पर *ब्लॉक आपके द्वार* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा ग्राम पंचायत फिरोजपुर विकास खंड झंझरी में आयोजित ब्लॉक आपके द्वार कार्यक्रम में औचक निरीक्षण किया गया।

विकास संबंधित विभागीय योजनाओं पर चर्चा की गई।

TB मुक्त भारत अभियान के क्रम में TB मरीजों को गोद दिलाया गया

गौशाला एवं शौचालय का औचक निरीक्षण किया गया।

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतरने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में दिनांक 04.02.2025 को ब्लाक आपके द्वार कार्यक्रम जनपद गोण्डा के सभी ब्लाक स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें मा0 विधायक, विधान सभा क्षेत्र गौरा द्वारा विकास खण्ड बभनजोत में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जनता के समस्याओं को सुना गया।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा ग्राम पंचायत- फिरोजपुर, विकास खण्ड झझरी में आयोजित ब्लाक आपके द्वारा आयोजित कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें विकास सम्बन्धी विभागीय योजनाओं पर चर्चा की गयी तथा टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम सचिव एवं बी0एम0एम0 द्वारा क्रमशः दो टी0बी0 मरीजों को गोद लिया गया। सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को ग्रामवासियों के समस्याओं के समाधान के लिए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना के प्रसार में कमी पायी गयी, अधिकांश शिकायतें बिजली एवं जल निगम से सम्बन्धित थीं, जबकि सबसे ज्यादा मांग प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की थी। ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के स्वयं सर्वेक्षण की प्रकिया के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही ब्लाक स्तर के खण्ड शिक्षा अधिकारी, अवर अभियन्ता, विद्युत विभाग, अवर अभियन्ता, जल निगम, समाज कल्याण पर्यवेक्षक अनुपस्थित पाये गये, जिसके लिए दिनांक 04.02.2025 का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये।
कार्यक्रम के दौरान नामित नोडल अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, झझरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, झझरी तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here