लखनऊ। यूपी के संभल हिंसा मामले में दो थानों में 7 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसमें संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही स्थानीय सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल को भी आरोपी बनाया गया है। इन पर दंगाई को भड़काने का आरोप लगा है।
संभल हिंसा मामले में 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसमें 5 एफआईआर कोतवाली में और 2 एफआईआर नखासा थाने में दर्ज हुई हैं। संभल हिंसा मामले में पुलिस ने 7 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें 800 उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। संभल के एसपी ने बताया है कि उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा ड्रोन से भी उपद्रवियों के फोटो निकाले गए हैं। संभल में फिलहाल धारा 163 (पूर्व में 144) लागू है और इंटरनेट कल यानी मंगलवार को भी सस्पेंड रहेगा। इसके अलावा कई थानों की पुलिस हिंसा प्रभावित इलाके में तैनात है।