लखनऊ। शादी के रिसेप्शन में जमकर मारपीट हुई। वर और वधू पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। अमीनाबाद के बुद्धू लाल धर्मशाला में मारपीट की गई। मौके पर अमीनाबाद पुलिस मौजूद बताई जा रही रही।
शादी समारोह में शामिल युवकों ने जमकर हंगामा मचाया।अमीनाबाद गूंगे नवाब पार्क के सामने बुद्ध लाल बदलू प्रसाद धर्म ट्रस्ट में बवाल हुआ। घटना से शादी के माहौल में अफरा-तफरी मच गई।मारपीट के दौरान जमकर चलाई कुर्सी कई लोगों के फटे सिर।बीच बचाव में आए महिलाओं को भी आई गंभीर चोटे।कहा सुनी के बाद दोनो पक्षों में लड़ाई-झगड़ा शुरु हो गया। सारी घटना की वीडियो भी सामने आई है। लड़ाई के दौरान टैंट, कुर्सियां और अन्य सामान की तोड़फोड़ की गई।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।