Home Procession विसर्जन शोभायात्रा में मां दुर्गा के भक्ति के गीतों पर झूमते रहे...

विसर्जन शोभायात्रा में मां दुर्गा के भक्ति के गीतों पर झूमते रहे हजारों श्रद्धालु

141
0

बालपुर गोंडा। क्षेत्र में दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन धूमधाम से गाजे बाजे के साथ किया गया। डीजे की भक्ति भरे मस्त गानों पर श्रद्धालु थिरकते हुए नजर आए। भारी पुलिस बल का इस दौरान मुस्तैद सुरक्षा इंतजाम रहा।

शनिवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवों में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से गाजे बाजे के साथ किया गया। क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की भव्य शोभायात्रा बालपुर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई। यहां नवयुवक दुर्गा पूजन समिति लखनऊ रोड, श्री श्री दुर्गा पूजन समिति चौक बाजार व जय अम्बे दुर्गा पूजन समिति लखनऊ रोड के ओर से मां दुर्गा की भव्य व विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। मां दुर्गे की विशाल शोभा यात्रा यहां के प्रमुख मार्गों लखनऊ रोड व परसपुर रोड से होकर निकाली गई। यहां डीजे के भक्तिमई गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरकते नजर आए। मां भक्ति में सरोबार होकर मां दुर्गे के भक्त झूमते हुए दिखाई पड़े। देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर जाट, लक्ष्मनपुर जाट, मधनगरा, मसौली, मोकलपुर, सिधाव, हाशिमजोत में भी मां दुर्गे की शानदार विसर्जन यात्रा निकाली गई।
पूरे बालपुर कस्बे में मां दुर्गे की भव्य शोभायात्रा को घुमाते हुए सभी दुर्गा समितियों के श्रद्धालुओं ने रात्रि में 1 बजे से लेकर 2 बजे तक बालपुर जाट में टेढ़ी नदी में विसर्जन किया। यहां डीजे बजाने को लेकर देवा डीजे व जेके डीजे के बीच किया गया जबरदस्त मुकाबला बेहद चर्चा का विषय बना रहा। नवरात्रि में सभी श्रद्धालु मां दुर्गा नौ दिन का व्रत रखकर पूजन अर्चन में जुटे रहे। पड़ोसी गांव हरसिंहपुर के श्रद्धालुओं ने भी मां दुर्गे की भव्य शोभायात्रा बालपुर की मूर्तियों के साथ निकालकर टेढ़ी नदी में विसर्जन किया।

रविवार को थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के परसागोंडरी, बटौरा बख्तावर सिंह, चौरी चौराहा, बटौरा लोहांगी, गुरसडा, परसामहेशी गद्दोपुर, थाना कटरा बाजार क्षेत्र के मैजापुर, सर्वांगपुर, मंगूरही, वमडेरा, छिटनापूर, भैरमपुर, गंडाही, तिलका, पूरेबहोरी, रायपुर फकीर समेत दर्जनों गांवों में मां दुर्गा की विशाल विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। मां भक्त पटाखे फोड़ते हुए अबीर गुलाल उड़ाते हुए धूम धड़ाके के साथ हजारों श्रद्धालु विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here