Home Training विशेष संचारी एवं दस्तक अभियान को लेकर नोडल शिक्षकों को दिया गया...

विशेष संचारी एवं दस्तक अभियान को लेकर नोडल शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

247
0

बालपुर गोंडा। विशेष संचारी एवं दस्तक अभियान के तहत नोडल शिक्षकों के अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन बीआरसी चौरी पर किया गया। इसमें शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ के दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया।

हलधरमऊ शिक्षा क्षेत्र में विशेष संचारी एवं दस्तक अभियान को प्रभावी बनाने को लेकर नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण ब्लाक संसाधन केन्द्र चौरी पर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राम उजागर ओझा व वीरेन्द्र पाण्डेय बीएमसीएफ यूनिसेफ ने स्वास्थ्य व सफाई के प्रति स्कूली बच्चों को प्रेरित करने के लिए नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। 1 से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी अभियान चलाया जायेगा। इसी बीच 11 से लेकर 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा।

इसके तहत आशा घर घर जाकर ग्रामीणों को अच्छे स्वास्थ्य वी सफाई के प्रति जागरूक करेंगी। सफाई कर्मी गांव गांव झाड़ियों को काटने से लेकर नालियों की सफाई का अभियान चलाएंगे। साथ में गांव गांव दवाओं का छिड़काव किया जायेगा। सरोज यादव, कौशल किशोर ओझा, संजय कुमार, रवींद्र प्रताप सिंह, सुरेश कुमार सिंह, शिव कुमार, मधुलिका पाण्डेय, सरस्वती शुक्ला, श्याम लली पाठक, अजय प्रजापति, राहुल सिंह, अर्चना शुक्ला, अनीता सिंह, बृजेश कुमार गांधीग्राम, राकेश तिवारी समेत दर्जनों शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here