Home Election लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ देश में लागू हुई आचार संहिता...

लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ देश में लागू हुई आचार संहिता चुनाव 7 चरणों में

193
0

नई दिल्ली। दिल्ली -मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हिस्ट्रीशीटरो पर पैनी नजर रहेगी। हम हिंसा मुक्त चुनाव कराना चाहते है।

100+ उम्र के मतदाता – 2.18 लाख
85+ उम्र के मतदाता – 82 लाख
कुल दिव्यांग मतदाता – 88.4 लाख
सर्विस करने वाले मतदाता – 19.1 लाख

किसी भी वालंटियर या संविदा कर्मचारी की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगेगी।एक बार लड़ाई झगड़ा होता है तो प्रेम का धागा टूट जाता है. जब प्रेम का धागा टूट गया तो बड़ी मुश्किल होती है’।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि चुनाव के परिणाम 16 जून से पहले आ जाएंगे। राजीव कुमार ने कहा कि इस चुनाव में कुल 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। केन्द्रीय चुनाव अयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान कर दिया गया है।
सात चरणों में चुनाव होगा। 543 लोक सभा के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। 4 जून को सभी मतों की गणना एक साथ की जायेगी।
पहला चरण-नोटिफिकेशन 18 मार्च वोटिंग 19-04-2024
102 सीट, दूसरा चरण- 28 मार्च नोटिफिकेशन वोटिंग 26-04-2024 89 सीट, तीसरा चरण-नोटिफिकेशन 12 अप्रैल 07-05-2024 94 सीट, चौथा चरण- 18 अप्रैल नोटिफिकेशन
13-05-2024 96 सीट, पाँचवाँ चरण- नोटिफिकेशन 26 अप्रैल
20-05-2024 49 सीट, छठा चरण- नोटिफिकेशन 25 अप्रैल
वोटिंग 25-05-2024 57 सीट, सातवां चरण वोटिंग 01-06 -2024 57 सीटों पर लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे।

इसी के साथ देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। देश के आम चुनावों की चुनावी रणभेरी बजने से विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं में सरगर्मी तेज हो गई है। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सभी अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों के जिनके पार्टी टिकट मिल चुके हैं वे निश्चिंत होकर चुनावों की तैयारियों को धार देने में जुट गए हैं। जिनके टिकट अभी फाइनल नहीं हुए उन उम्मीदवारों की सांस अधर में लटकी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here