इटियाथोक गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम ग्राम पंचायत लखनीपुर के गांव मकदूम पुरवा से थोड़ी दूर स्थित पेड़ार नाला पुल के पास शनिवार को एक युवक का संदिग्धावस्था में शव मिला है।शव के पास ही एक बाइक भी बरामद होने की खबर है। इसकी जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दिया।जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर साक्ष्य संकलन किया।क्षेत्राधिकारी शिल्पा ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बिरमापुर निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद शकील पुत्र शबर अली के रूप में की गई है।पुलिस मामले में हत्या और हादसा दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पाण्डेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि मृतक की पत्नी खुशनुमा बानो ने 16 जनवरी 2025 को थाने में आकर शकील के गायब होने की रिपोर्ट की दर्ज करवाई थी।
उसने पुलिस को बताया कि शकील 15 जनवरी की शाम को घर से बाइक लेकर यह कह कर निकला था कि एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा है।लेकिन जब वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो चिंता हुई। खुशनुमा ने शकील के मोबाइल नंबर पर फोन लगाया।लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।दूसरे दिन सुबह खुशनुमा ने थाने में पहुंचकर पति के गायब होने की पुलिस को सूचना दी।परिजनों का कहना है, कि शकील मिस्त्री का काम करता था।उसके पास दो बच्चे हैं बड़ी बेटी अनम(3) व बेटा अरहम अभी दस माह का है।