Home Attack लकड़ी व प्रापर्टी व्यवसाय से जुड़े पियक्कड़ गुटों में जमकर मारपीट हंगामा...

लकड़ी व प्रापर्टी व्यवसाय से जुड़े पियक्कड़ गुटों में जमकर मारपीट हंगामा जांच में जुटी पुलिस

308
0

बालपुर गोंडा। बालपुर चौकी से चन्द कदम की दूरी पर इंडियन बैंक के आस पास आज शाम को पियक्कड़ों के दो गुटों में जमकर मारपीट की गई। इसमें बड़बोलेपन में गालीबाजी करने वाले एक शराबी युवक की हाकी डंडों से जमकर पिटाई की गई। इससे मौके पर भारी हंगामा हो गया और सैकड़ों लोगों की भीड़ घंटों लगी रही। इससे इस स्थान पर निकट भविष्य में बड़ी घटना होने की भूमिका तैयार हो गई और दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई छिड़ती नजर आ रही है।

थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी बालपुर से चन्द कदम की दूरी पर कटरा रोड पर स्थित इंडियन बैंक के पास शुक्रवार शाम को पियक्कड़ों के दो गुटों में बड़बोलेपन व गालीबाजी के चलते बड़ा विवाद हो गया। इसमें एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के एक पियक्कड़ युवक की हाकी डंडों से जमकर पिटाई कर दिया। इससे मौके पर भारी हंगामा हो गया और अफरा तफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ घंटों लगी रही।

ग्रामीणों का कहना है कि लकड़ी के व्यवसाय की प्रतिद्वंदिता को लेकर कई सालों पहले शुरू हुई दो व्यापारियों की जंग अब बड़ी घटना की भूमिका का आकार लेती जा रही है। इससे पहले भी कई सालों में दोनों गुटों में कई बार मारपीट हो चुकी है। दोनों पक्ष के लोग थाना कटरा बाजार क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस घटना में प्रापर्टी डीलिंग करने वाले कई लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। इस घटना से भविष्य में दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई छिड़ने की आशंका ज्यादा बढ़ गई है।

इंडियन बैंक के आसपास कई सालों से देर रात तक पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे बैंक की सुरक्षा को लेकर भी भारी खतरा बना रहता है। इस घटना ने भविष्य में इस स्थान पर बड़ी घटना होने को लेकर पृष्ठभूमि तैयार कर दिया है। चौकी इंचार्ज नागेश्वर नाथ पटेल ने बताया इस मामले में एक पक्ष की ओर से करनैलगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर चुके हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here