Home Accidental Death रोडवेज बस व मारुति कार की जबरदस्त भिड़ंत में 2 लोगों की...

रोडवेज बस व मारुति कार की जबरदस्त भिड़ंत में 2 लोगों की दर्दनाक मौत 4 गम्भीर

122
0

बलरामपुर। थाना पचपेड़वा क्षेत्र के नेशनल हाईवे-730 पर रामनगर कर्बला के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक रोडवेज बस और एक मारुति कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई है और 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना के मुताबिक  मारुति कार में करीब 6 लोग सवार थे। वे नेपाल के कपिलवस्तु जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग पंजाब से नेपाल लौट रहे थे। हादसे के दौरान कार में सवार एक व्यक्ति बुरी तरह फँस गया था। उसे बाहर निकालने के लिए गैस कटर की सहायता ली जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने की व्यवस्था किया।इस भीषण दुर्घटना के कारण रोडवेज बस खाई में जा गिरी।

बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह हादसा इतना भीषण था कि मारुति कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और हादसे के बाद ट्रैफिक को सामान्य करने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here