Home Arrest राम मन्दिर को उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने दबोचा

राम मन्दिर को उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने दबोचा

261
0

लखनऊ। 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर को उड़ा देने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,उससे कड़ाई से पुछताक्ष जारी है । बिहार के अररिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है,जहां डायल 112 नंबर पर फोन करके राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया, 112 पर धमकी देकर कहा गया कि 22 जनवरी के दिन ही राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जायेगा।

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई । सक्रियता दिखाते हुए धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया । बताया जा रहा है कि आरोपी को अररिया के पलासी क्षेत्र से  पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।मिल रही जानकारी के मुताबिक, पलासी थाना क्षेत्र के रहने वाले इंतखाब आलम ने डायल 112 पर फोन करके कहा कि अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जायेगा ,जैसे ही पुलिस को ये धमकी भरी खबर मिली तो खुफियां एजेंसी और पुलिस अलर्ट पर हो गई तुरन्त आरोपी की तलाश शुरू कर दी इसी दौरान पुलिस ने आरोपी इंतखाब आलम को पकड़ लिया, बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद को दाऊद इब्राहिम का आतंकी बता दिया ।

फिलहाल खुफिया एजेंसी और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 19 जनवरी की शाम 112 पर फोन किया गया और खुद को दाऊद इब्राहिम गैंग का आतंकी बताकर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस मामले में इंतखाब आलम को पुलिस ने पकड़ लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here