अयोध्या। प्रदेश में मिला आठवां स्थान, छात्रा वर्ग में दूसरी रैंक, टॉपर निधि शुक्ला ने इसका श्रेय अपने पिता स्वर्गीय संतोष शुक्ला को दिया। निधि शुक्ला का बयान, उसके पिता का सपना था कि बेटी अधिकारी बने और वह अब एसडीएम बन गई।
निधि शुक्ला की मां मनोरमा शुक्ला का बयान, उनके स्वर्गीय पति संतोष शुक्ला का सपना था उसकी बेटी अधिकारी बने और आज उसकी बेटी ने अपने पिता का सपना पूरा कर दिया। निधि शुक्ला ने प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल छत्तीसगढ़ से की जबकि इंटर स्नातक परास्नातक अयोध्या से कंप्लीट किया। इसका दूसरा प्रयास था पीसीएस में प्रदेश में आठवीं रैंक प्राप्त की।