Home Encroachment राजस्व व पुलिस टीम ने खलिहान की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा

राजस्व व पुलिस टीम ने खलिहान की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा

49
0

 

गोंडा। जिले के मनकापुर क्षेत्र में शानिवार को तहसीलदार के आदेश पर राजस्व टीम व पुलिस ने खलिहान की भूमि से बुलडोजर के द्वारा अवैध कब्जा हटवाया गया।
सूचना के मुताबिक शनिवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरसैनिया लखपतराय की ग्राम प्रधान रेनू ने तहसीलदार से शिकायत करके बताया कि उनके ग्राम सभा में स्थित खलिहान की भूमि पर स्नान घर व सोख्ता बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। शिकायत को तहसीलदार सत्यपाल ने गम्भीरता से लेते हुए जांच कराई जिसमें खलिहान की भूमि गाटा संख्या 56 पर अवैध कब्जा पाया गया। जिस पर उन्होंने तत्काल तत्काल राजस्व टीम व पुलिस टीम संयुक्त रुप से गठित कर अवैध कब्जा हटवाया गया। टीम में क्षेत्रीय लेखपाल अजय कुमार भारती व अन्य लेखपाल सहित पुलिस टीम ने बुल्डोजर के द्वारा मौके पर खलिहान की भूमि पर बने स्नान घर व नल का चबूतरा तोड़कर खाली कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के कई गांवों में चकमार्ग, घूर गड्ढा, खलिहान,तालाब की सरकारी भूमि पर जमे अवैध कब्जेदारों में खलबली मची हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here