Home Student Youth युवा उत्सव पखवाड़ा के तहत होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं- प्राचार्य

युवा उत्सव पखवाड़ा के तहत होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं- प्राचार्य

21
0

गोंडा। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा में युवा उत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत पाठ्य सहगामी गतिविधियों के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन इस वर्ष से प्रारंभ किया जा रहा है। आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार ने बताया युवा उत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जयंती से महाविद्यालय में मंच संचालन प्रतियोगिता के अंतर्गत “सांस्कृतिक सदभावना में युवाओं की भूमिका”, विषय पर भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत “ राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’’ विषय पर
वाद विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत “नए भारत की जिम्मेदारी किसकी अधिक ?युवा पीढ़ी या सरकार “विषय पर ‘’,रंगोली प्रतियोगिता “परंपरा एवं संस्कृति “ विषय पर ,क्विज़ प्रतियोगिता “सामान्य ज्ञान पर आधारित”विषय पर,”पेंटिंग प्रतियोगिता “सड़क सुरक्षा”, विषय पर मेहंदी प्रतियोगिता “सांस्कृतिक विरासत” विषय पर “एकल गायन प्रतियोगिता “लोक गीत “ विषय पर ,नृत्य प्रतियोगिता “शास्त्रीय/लोक गीत पर आधारित” विषय पर ,निबंध प्रतियोगिता”युवाओं में व्यक्तित्व विकास:नैतिक एव सांस्कृतिक मूल्यों का महात्म” विषय पर एव राष्ट्रीय मतदाता दिवस एव क्विज मुख्य प्रतियोगिता “सामान्य ज्ञान “ विषय पर दिनांक 15 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित की जायेंगी।
नैक समन्वयक प्रो जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवा उत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाली सभी ग्यारह प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।प्रो सिंह ने महाविद्यालय के अधिक से अधिक छात्र/ छात्राओं से सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की अपील की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here