अयोध्या। शिक्षक-हित को केंद्र में रखकर हम सभी गुरुजनों को साथ लेकर, सबके साथ, सबके प्रयास, और सबके विश्वास एवं सबके विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे। शिक्षक-संघ गुरुजनों की सेवा करने का संघर्षपूर्ण एवं कठिन मार्ग है। कुछ लोग ऑक्टा के विरोधियों की गोद में जाकर बैठ रहे हैं। यदि सम्मानित गुरुजन मुझे अवसर प्रदान करते हैं तो मेरे रहते कोई शिक्षक-संघ भवन पर कब्जा नहीं कर सकता, आपके कोष पर कोई डाका नहीं डाल सकता।* मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का जी-जान से प्रयास करूंगा।
उक्त बातें डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने सुल्तानपुर जनपद में गुरुजनों से संपर्क के दौरान कहीं।
ध्यातव्य है कि डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ (ऑक्टा) का अधिवेशन/निर्वाचन दिनांक 9 नवंबर 2024 को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में संपन्न होगा। संपर्क *कार्यक्रम के सचेतक अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो० वी०सीएच०एन०के श्रीनिवास राव के नेतृत्व* में प्रो० मंशाराम वर्मा ने *के०एन०आई० पी० जी० कॉलेज, राणा प्रताप पी०जी० कॉलेज एवं गनपत सहाय पी०जी० कॉलेज सुल्तानपुर* के सभी सम्मानित शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों से अपने लिए मतदान और समर्थन करने हेतु अनुरोध किया। *प्रो० राव ने कहा* लगातार शिक्षकों की समस्यायों के निस्तारण हेतु प्रो० वर्मा लगभग 20 वर्षों से महाविद्यालय ईकाई से लेकर ऑक्टा के साथ विश्वविद्यालय और फुपुक्टा के साथ राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शनों एवं संघर्षों में निरन्तर प्रयत्नशील रहे हैं, आप सभी विद्वानों द्वारा प्रो० वर्मा को मत, समर्थन एवं आशीर्वाद दिया जाना चाहिए।
प्रो० वर्मा ने *राणा प्रताप पी०जी० कॉलेज सुल्तानपुर में प्राचार्य प्रो० दिनेश कुमार त्रिपाठी* की शुभकामनाएं प्राप्त कर प्रो० निशा सिंह, प्रो० धीरेंद्र कुमार, प्रो० इन्द्रमणि कुमार, प्रोफेसर शैलेंद्र प्रताप सिंह प्रोफेसर रंजन पटेल, प्रो० अभय सिंह, डॉ० आलोक कुमार वर्मा, डॉ० सुनील कुमार त्रिपाठी, डॉ, आलोक कुमार पांडेय, डॉ० मोहम्मद आलम खान, डॉ० वीरेंद्र गुप्ता, डॉ० विनय विश्वकर्मा, डॉ० अमित कुमार तिवारी, डॉ० विभा सिंह, डॉ० यशवंत सिंह डॉ० बृजेश सिंह सहित अन्य आदरणीय गुरुजनों से अपने पक्ष में मतदान हेतु आग्रह किया। संपर्क *कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रो० संदीप कुमार श्रीवास्तव* ने अवसर मिलने पर शिक्षक-संघ की संक्षिप्त कार्यपद्धति प्रस्तुत करते हुए कहा शिक्षक संघ को शिक्षकों के साथ निरंतर संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं से अवगत होते रहना चाहिए, जिससे शिक्षक-हित में कार्य करने की दिशा प्राप्त होती रहती है। आप सभी से अनुरोध है कि विचार-विमर्श कर अपना अमूल्य मत एवं समर्थन देकर प्रो० वर्मा को सेवा का अवसर दीजिए।
*गनपत सहाय पी०जी० कॉलेज सुल्तानपुर में प्राचार्य प्रो० अंग्रेज सिंह से सफलता की शुभकामनाएं* प्राप्त कर प्रो० जयस नाथ मिश्र, प्रो० समीर सिन्हा, प्रो० राजीव श्रीवास्तव प्रो० जवा मोहम्मद प्रो० नसरीन, प्रो० शाहिद, प्रो० नीलम तिवारी, प्रो० गीता त्रिपाठी, प्रो० शक्ति सिंह, प्रो० अरविंद कुमार चतुर्वेदी, प्रो० मनोज कुमार, मिश्रा प्रो० अनुज कुमार पटेल डॉक्टर शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी डॉक्टर शाहनवाज आलम डॉक्टर महेंद्र प्रताप यादव डॉक्टर भोलानाथ डॉक्टर भूपेश कुमार गुप्ता डॉक्टर देवेंद्र नाथ मिश्रा डॉक्टर आलोक कुमार डॉक्टर सुभाष वर्मा डीआर चंद्रेश पांडे डॉक्टर गयेश मिश्रा सहित अन्य गुरुजनों से प्रो० वर्मा ने उनके विभागों में जाकर मतदान हेतु अनुरोध किया। *संपर्क कार्यक्रम के मार्गदर्शक द्वय डॉ० अवधेश कुमार एवं डॉ० मनीष मोदनवाल* ने सभी शिक्षक साथियों से प्रो० वर्मा को शिक्षक-संघ के अध्यक्ष पद पर अवसर दिए जाने का निवेदन किया। आदरणीय विद्वानों ने सफलता प्राप्ति हेतु शुभकामनाएं दीं। संपर्क कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षक साथियों ने उक्त महाविद्यालयों के सम्मानित विद्वानों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की।