Home Warning मृतक बताकर वृद्धा की पेंशन बन्द कराने वाले कर्मचारी को डीएम की...

मृतक बताकर वृद्धा की पेंशन बन्द कराने वाले कर्मचारी को डीएम की चेतावनी

40
0

 

गोंडा। जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने सख्त कार्रवाई की है। वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी को मृत घोषित कर पेंशन बंद कराने के मामले में डीएम ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी की परिनिन्दा करते हुए उन्हें चेतावनी दी है और लाभार्थी की पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

मामला विकास खण्ड मनकापुर के ग्राम वीरपुर की वृद्धा श्रीमती धनपता पत्नी श्री राममिलन से जुड़ा है। सत्यापन के दौरान ग्राम विकास अधिकारी अमिता यादव ने बिना सही जांच के वृद्धा को मृत घोषित कर दिया, जिससे उनकी पेंशन बंद हो गई।

जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वृद्धा जीवित हैं और सत्यापन में घोर लापरवाही की गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अमिता यादव की परिनिन्दा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी दी है कि सत्यापन कार्य पूरी जिम्मेदारी और सावधानी से करें।

साथ ही डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को आदेश दिया है कि वृद्धा की पेंशन तत्काल बहाल कर बकाया धनराशि उनके खाते में भेजी जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह आदेश मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here