गोंडा। खादी व स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज टामसन मैदान में आयोजित मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024 के उद्घाटन सांसद कैरसरगंज करन भूषण सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में साथ सम्मिलित होकर फीता काटकर एवं दीप्रज्वलित कर प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन कर शुभारंभ किया ।
प्रदर्शनी में विभिन्न प्रदेशों से आए 108 लघु कुटीर उद्योगों, हस्तशिल्प, और काष्ठ शिल्प से जुड़े स्टालों की जानकारी करते हुए अवलोकन कर खरीदारी किया । जनता से स्वदेशी उत्पाद अपनाने और खादी को बढ़ावा देने की अपील किया।