Home Attack Violence मणिपुर में भयावह हिंसा का दौर विधायकों के आवासों पर हमले तोड़फोड़

मणिपुर में भयावह हिंसा का दौर विधायकों के आवासों पर हमले तोड़फोड़

78
0

 

नई दिल्ली। देश के मणिपुर में हिंसा का भयानक दौर जारी है। बीजेपी विधायक के घर को आग लगा दी गई है। कुछ और विधायकों के आवास पर भी तोड़फोड़ और हमले हुए हैं।

मुख्यमंत्री आवास के आसपास का इलाका खाली करवा लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।भीड़ ने तेरा सपम लीकाई में भाजपा विधायक सपम कुंजाकेसोर, जिन्हें केबा के नाम से भी जाना जाता है, के आवास पर हमला किया। उन्होंने वाहनों में आग लगा दी और आवास में तोड़फोड़ की।कीसमथोंग के सपम निशिकांत और सागोलबंद विधायक आरके इमो समेत अन्य विधायकों के भी आवास पर धावा बोल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here